Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्वाचन प्रबन्ध कार्यों के सम्पादन हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

निर्वाचन प्रबन्ध कार्यों के सम्पादन हेतु प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन माह जून/जुलाई 2017 को भली भांति एवं सुगमता पूर्व सम्पन्न कराये जाने के लिए निर्वाचन प्रबन्ध कार्यो के सम्पादन हेतु तात्कालिक प्रभाव में प्रभारी अधिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में नियुक्त किये है जो निर्वाचन प्रबन्ध कार्य हेतु मतदान एवं मतगणना कार्मिकों की नियुक्ति तथ तामीला कराना प्रभारी अधिकारी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी 9450132669 है जिनके सहायक प्रभारी अधिकारी शाहीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी 9453004157 है, भारी वाहन एवं हल्के वाहन व्यवस्था हेतु सुनील दत्त यादव सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी 9452813749 है जिनके सहायक प्रभारी विनय पाण्डेय पीटीओ कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी 8005441297 है, ईधन व्यवस्था हेतु अंशिका दीक्षित जिला पूर्ति अधिकारी 7839564667 है जिनके सहायक प्रभारी आरती अरोरा एआरओ जिला पूर्ति कार्यालय 9451257591 है, मतपत्र की व्यवस्था एवं वितरण हेतु विवेक त्रिपाठी परियोजना निदेशक 9415018865 है जिनके सहायक प्रभारी एलएन जायसवाल अवर अभियंता डीआरडीए 9838923458 है, इसी प्रकार मतपेटिका की व्यवस्था एवं वितरण हेतु प्रभारी अधिकारी प्रेम प्रकाश राजपूत अन्वेशक, डीआरडीए 9984365483 है जिनके सहायक प्रभारी अधिकारी अपने स्तर से नियुक्त करेंगे, निर्वाचन सामग्री/लेखन सामग्री एवं प्रपत्रों की व्यवस्था तथा वितरण एवं नाम निर्देशन प्रपत्रों का विवरण एवं रख रखाव हेतु शशिकेश सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी पुखरायां है जो अपने स्तर से सहायक अधिकारी को नियुक्त करेंगे, मतदान कार्मिकों के यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता से संबंधित अग्रिम धनराशि का वितरण एवं प्राप्ति रसीद का रख रखाव तथा 385 रसीद की व्यवस्था हेतु केके पाण्डेय वरिष्ठ कोषाधिकारी 8765923736 है जो अपने स्तर से सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त करेंगे तथा मतदान/मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण एवं मतदान पार्टी प्रस्थान/वापसी तथा मतगणना व्यवस्था से संबंधित समस्त कार्य हेतु संबंधित विकास खंडों के रिटर्निग आफिसर है जिनके सहायक प्रभारी अधिकारी संबंधित विकास खंडों के सहायक रिटर्निंग आफिसर होगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारी अपने प्रभार के दायित्वों का निर्वाहन समय से सुनिश्चित करने हेतु व्यक्तिगत रूप से उत्तरादायी होगे एवं निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में अपने दायित्वों की पूर्ति हेतु तत्काल अग्रिम कार्यवाही शुरू करें।